
National Eligibility cum Entrance Test (NEET PG) के द्वारा जल्द ही Postgraduate (PG) का रिजल्ट जारी किया हैं हर साल की तरह इस बार लाखों student परीक्षा दिए थे सभी student अपना रिजल्ट देखने के उत्सुक हैं इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य राज्य के विभिन्न पप्रशासनिक उच्च स्तर पर योग्य student का चयन करना लंबे समय से अपने रिजल्ट को इंतजार कर रहे थे अब समय आ गया हैं
रिजल्ट को जारी कर दिया गया हैं जिसमें चयनित student के रोल नंबर शामिल किए गए हैं यह परीक्षा का प्रथम चरण है और इस परीक्षा में सफल होने वाले student को मेंस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा परीक्षा में सफल होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा NEET PG SCORE परीक्षा राज्य की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक मानी जाती हैं क्योंकि इसके माध्यम से जिला स्तरीय अस्पताल में नियुक्ति की जाएगी इसी कारण इस परीक्षा का काफी महत्व है
How to Download NEET PG SCORE Result
NEET PG SCORE Result को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है
- सबसे पहले NEET PG के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- अब होम पेज पर दिए गए अनाउंसमेंट पर क्लिक करें
- वहां NEET PG Prelims 2025 Result PDF के लिंक पर क्लिक करें
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट PDF का फाइल खुल जाएगा
- इसमें अपना रोल नंबर दर्ज करें और अपना PDF download करके सेव कर लें
https://nbe.edu.in/