
अगर आप एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो NOTHING में नया CMF PHONE 2 PRO launch कर दिया है नथिंग अपने ट्रांसपेरेंट और यूनिक डिजाइन के लिए जाना जाता है नथिंग कंपनी ने अपनी यूजर्स के लिए प्रीमियम लुक दया है या फोन खास तौर पर उन लोगो के लिए हैं स्टाइलिश डिजाइन दमदार परफॉर्मेंस एडवांस कैमरा क्वालिटी चाहते हैं आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में
डिस्प्ले और डिजाइन लुक
इस फोन में 6.77 inch ka ANMOLED Flexible TTPS का मजबूत डिस्प्ले दिया है और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता हैं इस phone में curve display नहीं मिलेगा यह phone देखने में बहुत ही stylish लगता हैं और इस phone को 4 कलर (Black, Light Green, Orange, White) में लॉन्च किया गया हैं
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस दमदार
अगर इस phone में प्रोसेसर की बात करें तो Media tek Dimensity 7300 5g Pro । Octa Core Processer । 2.5 GHz clock Speed हैं और गेमिंग में दमदार परफोर्मेंस देगा और फोन गर्म नही होगा
कैमरा क्वॉलिटी
CMF PHONE 2 PRO में रियर कैमरा 50MP + 50MP + 8MP और front कैमरा 16 मेगापिक्सल का शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग मेके लिए दी गई है
बैटरी सेटअप
इस फोन की खास बात है इसकी 5000mAh की दमदार बैटरी जो लंबे समय तक use कर सकते हैं वह साथ ही 33W का Super fast charger दिया है जो लगभग 50 से 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाता हैं और टाइप C cable charger दिया गया हैं
स्टोरेज रैम और कीमत क्या हैं
- यह फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध हैं
- 8GB रैम/ 128GB की कीमत 18999
- 8GB रैम/256GB की कीमत 20999
इस फोन को लेते समय आप क्रेडिट कार्ड लगाकर खरीदते हैं तो आपको छूट मिल सकती हैं