
डार्विन, 10 अगस्त 2025 – ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेज़बान टीम ने 17 रनों से शानदार जीत दर्ज की। यह मैच मैरारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन में खेला गया, जहां लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई और करीब 10,000 दर्शक मुकाबले का आनंद लेने पहुंचे।
टीम डेविड का तूफ़ान
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत निराशाजनक रही और स्कोर 75/6 तक सिमट गया। इसी मुश्किल वक्त में टीम डेविड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 52 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिली, जिसने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
गेंदबाज़ों का कमाल
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने तेज़ शुरुआत की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड और एडम ज़ैम्पा ने कसी हुई गेंदबाज़ी से रन गति को थाम दिया। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़कर अहम मोड़ पर मैच का रुख पलट दिया।
दर्शकों का जोश
मैच के दौरान दर्शकों में बैठे एक फैन का एक हाथ से कैच पकड़ना और दूसरे हाथ में दो बीयर थामे रखना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इसे साल का सबसे बेहतरीन “क्राउड कैच” कहा जा रहा है।
अगला मुकाबला
सीरीज़ का दूसरा T20 मुकाबला 12 अगस्त 2025 को मैरारा स्टेडियम, डार्विन में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें सीरीज़ में बढ़त बनाने के लिए उतरेगी।
डिस्क्लेमर:
यह जानकारी विभिन्न सार्वजनिक स्रोतों और लाइव मैच अपडेट्स के आधार पर तैयार की गई है। इसका उद्देश्य केवल पाठकों को खेल समाचार उपलब्ध कराना है।